Sun. Nov 24th, 2024

लियोनल मेसी अब तक चोट से नहीं उबरे, विश्व कप से पहले कतर यूनिवर्सिटी में अकेले किया अभ्यास

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी अपनी टीम के साथ कतर पहुंच चुके हैं। फुटबॉल विश्व कप में टीम का पहला मैच 22 नवंबर को सउदी अरब के खिलाफ होगा। मुकाबले से पहले टीम की चिंता कप्तान मेसी की चोट है। वह पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की ओर से खेलते हुए चोटिल हुए थे। वह अब तक चोट से उबर नहीं पाए हैं। मेसी ने टीम के अन्य साथियों के बगैर ही कतर यूनिवर्सिटी ग्राउंड में अभ्यास किया।

कतर में रविवार (20 नवंबर) से शुरू होने वाला विश्व कप मेसी का पांचवां फीफा विश्व कप होगा। यह उनका आखिरी विश्व कप भी हो सकता है। ऐसे में मेसी अपनी टीम को विश्व विजेता बनाना चाहेंगे। उन्होंने पिछले साल कोपा अमेरिका ट्रॉफी जीती थी। इस साल उन्होंने यूरो कप की चैंपियन टीम इटली को हराकर फिनालिसिमा खिताब जीता था। यह मैच यूरो कप और कोपा अमेरिका चैंपियन के बीच खेला गया था
मेसी को अकेला अभ्यास करते देख दुनिया भर के उनके फैंस चिंतित हैं। उन्हें लग रहा है कि कहीं मेसी सउदी अरब के खिलाफ मैच से दूर तो नहीं रहेंगे। इस विश्व कप में चोट के कारण कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। इनमें फ्रांस के करीम बेंजेमा, पॉल पोग्बा, एनगोलो कान्ते, सेनेगल के सादियो माने प्रमुख हैं। फैंस अब इस लिस्ट में मेसी का नाम नहीं देखना चाहते।
अर्जेंटीना की मीडिया ने मेसी को लेकर अपडेट दिया है। उसके मुताबिक, 35 वर्षीय कप्तान पूरी तरह फिट हैं और मांसपेशियों की थकान के कारण अलग से अभ्यास कर रहे हैं। मेसी की टीम अर्जेंटीना इस विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। वह पिछले 36 मैचों में नहीं हारी है। ग्रुप-सी में अर्जेंटीना के साथ सउदी अरब, मैक्सिको और पोलैंड की टीम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed