Mon. Apr 28th, 2025

श्रेयस T20I में हिट विकेट होने वाले 25वें बल्लेबाज, चौथे भारतीय, देखें पूरी लिस्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंड माउनगनुई में खेला गया। इस मैच में अच्छी लय में चल रहे श्रेयस अय्यर हिट विकेट आउट हो गए। जब वह आउट हुए तब उन्होंने नौ गेंदों में एक चौका और एक छक्का की मदद से 13 रन बना लिए थे। लोकी फर्ग्यूसन की गेंद को बैकफुट पर खेलने के चक्कर में उनका पैर विकेट से जा लगा।

हालांकि, तब श्रेयस को पता नहीं चला और वह रन लेने के लिए भागे। विपक्षी खिलाड़ियों के जश्न मनाने पर उन्हें इसका एहसास हुआ। इसके बाद वह यकीन नहीं कर सके। उन्हें भारी मन से पवेलियन लौटना पड़ा। श्रेयस टी20 अंतरराष्ट्रीय में हिट विकेट होने वाले 25वें बल्लेबाज हैं। साथ ही इस प्रकार आउट होने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले हर्षल पटेल, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या हिट विकेट हो चुके हैं
हार्दिक तो हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी गेंद पर हिट विकेट हुए थे। राहुल टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से हिट विकेट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं। वे श्रीलंका के खिलाफ 2018 में जीवन मेंडिस की गेंद पर इस तरह से आउट हुए थे। वहीं, हर्षल पटेल भी न्यूजीलैंड के खिलाफ लोकी फर्ग्यूसन की ही गेंद पर हिट विकेट हुए थे।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में हिट विकेट होने वाले बल्लेबाज: एश्टन एगर (AUS), अमजद जावेद (UAE), जॉनी बेयरस्टो (ENG), दिनेश चांदीमल (SL), मार्क चैपमैन (NZ), डैमियाओ कुआना (MOZ), एबी डिविलियर्स (SA), जी फैटॉरस (GRC), एरॉन फिंच (AUS), जेन ग्रीन (NAM), गैरेथ जेम्स होपकिन्स (NZ), कैलम स्कॉट मैकलॉयड (SCOT), कुसल मेंडिस (SL), मिस्बाह उल हक (PAK), मोहम्मद हफीज (PAK), दिदिएर दिकुबविमाना (RWN), कॉलिन्स ओमोन्डी अबुया (KENYA), डेविड ओलुच ओबुया (KENYA), हर्षल पटेल (IND), केएल राहुल (IND), हेडन रशीदी वॉल्श (USA), सुदेश विक्रमसेकरा (CZK-R) और श्रेयस अय्यर (IND)।
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया ने इस मैच में प्रयोग करते हुए ईशान किशन और ऋषभ पंत को ओपनिंग के लिए भेजा। हालांकि, पंत कुछ खास नहीं कर सके और 13 गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन ने 31 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने पारी आगे बढ़ाई और भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई। श्रेयस के आउट होने के बाद सूर्यकुमार ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। सूर्यकुमार ने इस बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 49 गेंदों में शतक जड़ा। सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और सात छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 217.65 का रहा।
हार्दिक पांड्या 13 रन, दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर खाता भी नहीं खोल सके। इन तीनों को टिम साउदी ने लगातार तीन गेंदों पर पवेलियन भेजा और अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय का दूसरा हैट्रिक लिया। वह टी20 में दो हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के बाद दूसरे गेंदबाज हैं।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर सिमट गई। भारत ने यह मुकाबला 65 रन से अपने नाम किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वेलिंग्टन में पहला मैच बारिश से धुल गया था। अब दोनों के बीच तीसरा और आखिरी टी20 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *