सरकार बांध विस्थापितों की समस्याओं का करेगी निदान: गैरोला
अठूरवाला स्थापना दिवस पर कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक की प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि बहुद्देशीय टिहरी परियोजना से आज पूरे देश को लाभ मिल रहा है। इसमें सर्वाधिक योगदान विस्थापितों का है। कहा कि सरकार बांध विस्थापितों की समस्याओं के निदान के लिए प्रतिबद्ध है।
शनिवार को अठूरवाला स्थापना आयोजन समिति की ओर से आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान को उन्होंने अपनी प्राथमिकता में रखा है। कहा कि टिहरी विस्थापितों का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल और गजेन्द्र रावत ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तरीकरण के लिए अठूरवाला की आबादी को दोबारा विस्थापित नहीं करना चाहिए। इसके लिए अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए।
समारोह के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और राज्य आंदोलनकारियों के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा चंद्रमोहन कोठियाल, हरीश कोठारी और ओम रतूड़ी के अलावा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और सफाई व पथ प्रकाश निरीक्षक को सम्मानित किया गया। 85 वर्षीय पंजीलाल ओर दिव्यांग मकान सिंह को श्रम सम्मान दिया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को राज्य संस्कृति की झलक दिखाई। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष गुलाब सिंह रावत, दिनेश सजवाण, जगत सिंह असवाल, मंजू चमोली, पुरूषोत्तम डोभाल, सभासद संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, ईश्वर रौथाण, उर्मिला, रजनी, भगवती कोठियाल, राजें तड़ियाल, विक्रम सिंह नेगी और सुरेश डोभाल आदि थे