हल्द्वानी महिला अस्पताल के पुराने भवन को तोड़कर बनेगा 50 बेड का नया भवन, शासनादेश जारी

हल्द्वानी : महिला अस्पताल के निर्माण का रास्ता साफ हाे गया है। अब पुराने भवन को तोड़कर 50 बेड का नया भवन बनाया जाएगा। इसके लिए शासनादेश जारी हो गया है। इसकी लागत 13 करोड़ 20 लाख रुपये है।
महिला अस्पताल में 100 बेड का अस्पताल पहले से बनकर तैयार है। जबकि अस्पताल में मरीजों का बहुत अधिक दबाव रहता है। इसलिए शासन ने दो वर्ष पहले ही 50 बेड के नए अस्पताल के लिए मंजूरी दे दी थी। इसके बाद वित्त विभाग में फाइल अटक गई थी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भागीरथी जोशी ने बताया कि कार्य को लेकर शासनादेश हो चुका है। वित्त विभाग से भी अनुमति मिल चुकी है। जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा। वहीं महिला अस्पताल ने पुराने भवन में संचालित फार्मेसी, ओपीडी आदि को दूसरे भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
शहर के मध्य में स्थित महिला अस्पताल में 100 बेड का भवन तो बना है, लेकिन इसके अनुरूप स्टाफ नहीं है। इस अस्पताल के लिए 24 डाक्टरों के पद स्वीकृत हैं। इस समय लगभग 13 डाक्टर ही कार्यरत हैं। स्टाफ नर्सों की संख्या भी पूरी नहीं है। इस अस्पताल में प्रतिमाह 400 से अधिक डिलीवरी होती हैं
सीएमएस ऊसा जंगपांगी ने बताया कि महिला अस्पताल में हर रोज करीब 500 ओपीडी होती हैं। यहां महिलाओं की सभी प्रकार की जांचें मुफ्त होती हैं। गर्भवती महिलाओं को लेकर भी अस्पताल में खास एहतियात बरते जाते हैं। दूरदराज से आने वाले लोगों को आपातकालीन स्थिति में इलाज व जांच में प्राथमिकता भी दी जाती है