फीफा वर्ल्ड कप 2022: ईरान के खिलाफ मैच में हैरी केन तोड़ सकते हैं Wayne Ronney का रिकॉर्ड

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का कारवां शुरू हो चुका है। दूसरे दिन इंग्लैंड का सामना ईरान से होगा। इस मुकाबले पर सभी फुटबॉल प्रेमियों की नजर होगी क्योंकि अगर इंग्लैंड को अपने वर्ल्ड कप का सफर अच्छी दिशा में ले जाना है तो उसे जीत के साथ शुरुआत करनी होगी इसके अलावा इस मैच में सबकी नजर इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन पर होगी जो अपने हमवतन खिलाड़ी वेन रूनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं
फिलहाल इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड वेन रूनी के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 53 गोल किए हैं और केन के नाम 75 मैचों में 51 गोल हैं और वह रूनी के 53 गोल से महत दो गोल पीछे हैं। अगर इंग्लैंड को इस वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करना है, तो उन्हें यह रिकॉर्ड तोड़ना होगा।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार केन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘उम्मीद है कि मैं इस रिकार्ड को जल्द से जल्द तोड़ दूंगा।’
केन ने मार्च 2015 में लिथुआनिया के खिलाफ एक मैच में रूनी की जगह के तौर पर अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया, 78 सेकेंड बाद एक गोल के साथ उन्होंने अपनी शुरूआत की। 29 वर्षीय केन ने पिछले वर्ल्ड कप जो रूस में 2018 में हुआ था, छह गोल करने के बाद गोल्डन बूट जीता और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचा था
केन ने आगे बताया, “मैं वेन के साथ खेलने के लिए काफी उत्सुक था और वह एक बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, हर कोई उनके साथ खेलना चाहेगा। मैंने उन्हें प्रमुख टूर्नामेंटों में खेलते हुए देखा है और उनके करीब होना मेरे लिए एक सम्मान की बात है