देहरादून की नंदनी कश्यप का भारतीय अंडर-19 टीम में चयन, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैचों की खेलती आएंगी नजर

देहरादून : क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की अंडर-19 टीम की खिलाड़ी नंदनी कश्यप का चयन भारतीय अंडर-19 टीम के लिए हुआ है। नंदनी 27 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 मैचों की शृंखला में भारतीय जर्सी में खेलती नजर आएंगी। नंदनी इस शृंखला से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण करेंगी।
सीएयू सचिव महिम वर्मा ने नंदनी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सीएयू क्रिकेट आपरेशन हेड अमित पांडे ने बताया कि आल इंडिया वूमेंस सेलेक्शन कमेटी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 शृंखला के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का चयन किया है
जिसमें देहरादून की नेहरू कालोनी निवासी नंदनी कश्यप का चयन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ है। बताया कि सीएयू के कुछ और खिलाड़ी भी जल्द भारतीय टीम से खेलते नजर आएंगे। नंदनी कश्यप ने क्रिकेट की बारीकियां क्रिकेट कोच रवि नेगी से सीखी हैं।