भारत VS न्यूजीलैंड तीसरा टी-20:11 ओवर में कीवी टीम का स्कोर 82/2, सिराज-अर्शदीप को एक-एक सफलता
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला नेपियर में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साऊदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 11 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 82/2 है। ग्लेन फिलिप्स और डेवोन कॉनवे क्रीज पर मौजूद हैं।
- अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर फिन एलन को LBW आउट कर दिया। एलन ने 4 बॉल का सामना किया और 3 रन बनाकर आउट हुए।
- मोहम्मद सिराज ने कीवी टीम का दूसरा विकेट लिया। उन्होंने मार्क चैपमैन को 12 बॉल में 12 रन बनाने के बाद अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया।
दोनों टीमों में एक-एक बदलाव है। वाशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल को मौका मिला है। वहीं, केन विलियमसन की जगह न्यूलीलैंड की प्लेइंग इलेवन में मार्क चैपमैन आए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन।
टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में यह मैच डिसाइडर होगा। उसने दूसरे मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
निर्णायक मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केन विलियमसन मेडिकल इश्यूज के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे।
मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें…
इस स्टोरी में हम आपको दोनों टीमों के हेड टु हेड रिकॉर्ड, पॉसिबल प्लेइंग इलेवन, मौसम का हाल और भी कुछ जरूरी फैक्ट्स बताएंगे…
सबसे पहले ग्राफिक में जानें टिम साउदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम का परफॉर्मेंस
पहले मौसम का हाल जान लें…
सीरीज में पहले दो मुकाबलों में बारिश ने परेशान किया था। तीसरा मुकाबला नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला जाना है। फिलहाल बादल छाए हैं। न्यूजीलैंड में वैसे भी सीमर फ्रेंडली विकेट्स होते हैं और अगर ओवरकास्ट कंडीशन्स रहती हैं तो बल्लेबाजों को मुश्किल होना तय है।
अब नीचे के ग्राफिक में देखें इस टी-20 सीरीज के टॉप 3 बैटर…
नेपियर में दोनों टीमों के बीच हेड टु हेड
नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक भी टी-20 मुकाबला नहीं खेला गया है। इस मैदान पर दोनों टीमों ने अब तक 7 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं। इनमें भारत को 3 और न्यूजीलैंड को 4 मैचों में जीत मिली है। वहीं, दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले गए और दोनों ही मुकाबले ड्रॉ रहे।