Fri. Nov 1st, 2024

शहर के कई इलाकों में लगे कचरे के ढेर, नहीं उठा कचरा

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की कवायद शुरू हो चुकी है, लेकिन शहर में अब भी निगम अधिकारी साफ-सफाई को लेकर सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। कई इलाकों में कचरा नहीं उठने की समस्या सामने आई। वहीं कई इलाकों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए लगाए गए टिपर वाहन नहीं पहुंच रहे हैं। इसके चलते लोगों को मजबूरी में खुले में कचरा फेंकना पड़ा। शहर में ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और दक्षिण सहित ग्रामीण विधानसभा के कई इलाकों में कचरे के ढेर नजर आए।
गेंडे वाली सड़क, जीवाजीगंज, सेवा नगर, हजीरा, तानसेन नगर इंडस्ट्रियल एरिया, घासमंडी, नौगजा रोड सहित अन्य जगहों पर कचरा वाहन नहीं पहुंचने से जगह-जगह कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं। वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भीमनगर, कलारी संतर, कुम्हरपुरा, जीवाजी नगर, सुरेश नगर, इंद्रमणि नगर, दर्पण कालोनी आदि स्थानों पर भी साफ-सफाई नहीं हुई। दक्षिण विधानसभा में मामा का बाजार, हारकोटा सीर, नवगृह क्षेत्र सेक्टर-दो व तीन, तारागंज, जनकपुरी, छत्री मंडी के पास वाली गली सहित अन्य जगह कचरे के ढेर लगे रहे। गौरतलब है कि शहर से सामान्य दिनों में 400 से 450 टन कचरा निकलता है। डो-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए नगर निगम ने 210 टिपर वाहन तैनात किए हैं, लेकिन इनमें से कई वाहन खराब रहते हैं और व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। इस मामले में स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता ने कहा कि कुछ टिपर वाहन खराब होने के कारण घरों से कचरा नहीं लिया जा सका। सोमवार को ये ढेर हटा लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *