18 करोड़ की शामा ग्राम समूह पेयजल योजना को मिली मंजूरी
कपकोट/बागेश्वर। कपकोट विकासखंड के दूरस्थ शामा क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। क्षेत्र के लिए बनने वाली ग्राम समूह पेयजल योजना को वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। अठारह करोड़ चौदह लाख इकसठ हजार रुपये से पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा।
बिचला दानपुर क्षेत्र के गांवों में पेयजल की परेशानी को देखते हुए लोग लंबे समय से वृहद पेयजल योजना के निर्माण की मांग कर रहे थे। जिले से जल जीवन मिशन के तहत शामा ग्रेविटी योजना का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। शासन से प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। अनुमति मिलने के बाद पेयजल योजना के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि कपकोट के नगर से लेकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों तक विकास पहुंचाने के लिए वह प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं। वृहद पेयजल योजना को मंजूरी मिलने से जल्द ही क्षेत्र के कई गांवों की पेयजल समस्या का निदान हो जाएगा। पेयजल योजना की मंजूरी के लिए क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायक गढ़िया आदि का आभार जताया है