Mon. Apr 28th, 2025

ग्वालियर / विवाह पंचमी: राममंदिर पर प्रभू राम व माता जानकी का दिव्य श्रृंगार होगा 28 को विवाह पंचमी: राममंदिर पर प्रभू राम व माता जानकी का दिव्य श्रृंगार होगा 28 को

विवाह पंचमी मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी 28 नवम्बर को उत्साह के साथ मनाई जायेगी। पंचमी को प्रभु श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था। विवाह पंचमी पर मुख्य आयोजन राममंदिर में होगा। श्रीबृजधाम से पधार रहीं सरस्वती पूर्णिमा जी विवाह उत्सव पर दो दिवसीय प्रवचन 27 नवंबर से दोपहर 11 बजे से होंगे। विवाह पंचमी पर भगवान श्रीराम का वर व माताजी का वधु जैसा दिव्य श्रृंगार किया जायेगा। विवाहोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। इसके अलावा सनातन धर्म मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में विवाह पंचमी परंपरागत रूप से मनाई जाएगी।
हिंदू धर्म में विवाह पंचमी का दिन बहुत महत्वपूर्णा माना जाता है, लेकिन धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन शादी-ब्याह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। कहते हैं विवाह उपरांत सीता को कई कष्ट झेलने पड़े थे। इन्ही में एक था वनवास, जिसमें रावण ने सीता का हरण कर लिया था। इस दिन को लोग श्रीराम और माता सीता की विवाहोत्सव मनाया जाता है। इसके साथ ही इस दिन लोग अपने घरों में माता सीता और प्रभु राम का विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं।भक्त इस दिन व्रत रखते हैं और पूजा-पाठ करते हैं। इस मौके पर राम मंदिर फलका बाजार में धूमधाम देखने को मिलेगी। । घरों में भी लोग रामजी और माता सीता की पूजा करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *