Wed. Apr 30th, 2025

सात कंपनियों पर जीएसटी के छापे, एक में मिली तीन करोड़ की गड़बड़ी

भगवानपुर: देहरादून से आई राज्य सेवा कर विभाग की 11 टीमों ने ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में बुधवार को भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सात कंपनियों पर छापे मारे। शुरुआती जांच के दौरान एक फर्म में करीब तीन करोड़ रुपये की गड़बड़ी मिली है। इसके बाद फर्म ने टीम के समक्ष 50 लाख रुपये सरेंडर किए हैं। जीएसटी के छापों को लेकर अन्य कंपनियों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। माना जा रहा है कि अभी यह कार्रवाई एक सप्ताह और होगी

भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कुछ कंपनियों की ओर से जीएसटी चोरी की शिकायत विभाग को मिली थी। इसके आधार पर बुधवार को जीएसटी की ज्वाइंट कमिश्नर सुनीता पांडेय ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की 11 टीमों के साथ भगवानपुर की सात कंपनियों में एकसाथ छापे मारे। टीम ने यहां से क्रय-विक्रय से संबंधित दस्तावेज जब्त किए।

ज्वाइंट कमिश्नर सुनीता पांडेय ने बताया कि छह फर्म में सबसे ज्यादा गड़बड़ी मिली है। यह आपस में ही सर्कुलर ट्रेडिंग कर रहे थे। अभी जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितनी गड़बड़ी हुई है

भगवानपुर में हुई जीएसटी की छापेमारी में 11 टीमें आई। इनमें 30 अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। हालांकि विभाग इस कार्रवाई को कंपनियों का सर्वे बता रहा है, जिसमें उनके दस्तावेज आदि की जांच की जा रही है। इसके अलावा उत्पादन, क्रय-विक्रय के दस्तावेज देखे जा रहे हैं।

सात फर्मों में जीएसटी की टीम सर्वे कर रही है। एक फर्म में शुरुआती जांच के दौरान तीन करोड़ की गड़बड़ी मिली है। फर्म ने 50 लाख रुपये सरेंडर भी कर दिया है। अभी दस्तावेजों की जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। अन्य फर्म में भी जांच की जा रही है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *