ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत की तारीफ की:भारत को बताया ‘अनस्टॉपेबल’, दोनों देशों के बीच जल्द साइन होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट
ऑस्ट्रेलियाई संसद ने भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को मंजूरी दे दी है। जल्द इस पर साइन किया जाएगा। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत की तारीफ की है। ऑस्ट्रेलिया के एक मीडिया हाउस ने भारत को अनस्टॉपेबल, यानी कभी न रुकने वाला बताया है।
संसद में FTA के पास होने के बाद सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने लिखा- ऑस्ट्रेलिया ने अपने व्यापार पर चीन की पकड़ के जवाब में ‘अनस्टॉपेबल इंडिया’ के साथ फ्री ट्रेड करने का फैसला लिया है। फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के बाद टैक्स में बड़ी राहत मिलेगी।
10 सालों से चल रही ट्रेड डील की तैयारियां
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में ऑस्टेलियाई सांसद लिसा सिंह ने लिखा- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्रेड डील की तैयारियां पिछले 10 सालों से चल रही थी। ऑस्ट्रेलिया और चीन के ट्रेड रिलेशन कमजोर होने के बाद ऑस्टेलिया ने कभी न रुकने वाले भारत के साथ एग्रीमेंट किया है।
ऑस्ट्रेलिया ट्रेड के मामले में चीन पर सबसे ज्यादा निर्भर है, लेकिन 2021 में चीन ने आस्ट्रेलिया के साथ सभी व्यापारिक समझौतों पर रोक लगा दी थी। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की नजदीकियां बढ़ीं। पिछले साल दोनों देशों के बीच 27.5 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ। चीन की तुलना में ये काफी कम है, लेकिन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को मंजूरी मिलने के बाद भारत के साथ व्यापार करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया बायलैटरल रिलेशन मजबूत कर रहे
भारत धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलिया के साथ बायलैटरल रिलेशन और रक्षा संबंध मजबूत कर रहा है। दोनों देशों की सेनाएं 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक पहली ‘ऑस्ट्रा-हिंद’ इन्फैंट्री कॉम्बैट एक्सरसाइज करेंगी। सेना के एक अधिकारी ने कहा- इससे सेमी-डेजर्ट टेरेन में दोनों देशों के साथ में ऑपरेट करने की क्षमता बढ़ेगी।