दो एमएलडी की योजना सात हजार की आबादी को पिलाएगी नीर
बागेश्वर। कांडा तहसील के जेठाई क्षेत्र की पेयजल किल्लत दूर करने के लिए सरयू नदी से बनाई जा रही दो एमएलडी की जेठाई पंपिंग पेयजल योजना जल्द जनता को समर्पित होगी। योजना में अंतिम चरण का कार्य चल रहा है। योजना से इलाके की सात हजार की आबादी लाभान्वित होगी।
सरयू नदी से बन रही योजना में वितरण लाइनों के निर्माण के साथ ही अधिकांश कार्य पूरा हो गया है। सरयू नदी में इंफिल्ट्रेशन वेल का निर्माण किया जा रहा है। पेयजल निर्माण निगम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो माह में योजना का काम पूरा हो जाएगा।
जेठाई क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल किल्लत है। इलाके के लोग पेयजल योजना के निर्माण की मांग काफी समय से कर रहे थे। चार साल पहले सरकार ने पंपिंग पेयजल योजना मंजूर की। इस योजना के बनने के बाद क्षेत्र के लोगों की पेयजल किल्लत दूर हो जाएगी।
इधर, पेयजल निर्माण निगम के ईई विपिन कुमार रवि के अनुसार योजना के अधिकांश कार्य पूरे हो गए हैं। नदी में इंफिल्ट्रेशन वेल का निर्माण किया जा रहा है। इसका काम भी तेजी से चल रहा है। दो महीने के भीतर योजना का काम पूरा हो जाएगा