Tue. Apr 29th, 2025

सहवाग से कम उम्र में शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे क्रिकेट में किया यह कमाल

 भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में अच्छी पारी खेलते हुए 3 छक्कों व एक चौके की मदद से 65 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली साथ ही पहले विकेट के लिए कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर 124 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलाई। साल 2022 में गिल का वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी रहा और इस साल की 10 वनडे पारियों में ये उनका चौथा अर्धशतक भी रहा साथ ही उन्होंने अब तक एक शतक भी लगाया है।

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर पहली बार अर्धशतकीय पारी खेली और वीरेंद्र सहवाग का रिकार्ड तोड़ दिया। शुभमन गिल न्यूजीलैंड की धरती पर भारत की तरफ से बतौर ओपनर सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने के मामले में सहवाग से आगे निकल गए। सहवाग ने ये कमाल 24 साल 70 दिन की उम्र में किया था जबकि शुभमन गिल ने ये उपलब्धि अपने नाम 23 साल 78 दिन की उम्र में की।

वहीं न्यूजीलैंड की धरती पर बतौर भारतीय ओपनर वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने ये कमाल 20 साल 337 दिन की उम्र में किया था तो वहीं दूसरे नंबर पर अजय जडेजा हैं जिन्होंने 23 साल 52 दिन की उम्र में ये रिकार्ड अपने नाम दर्ज करवाया था। ओवरआल गिल बतौर भारतीय ओपनर बल्लेबाज न्यूजीलैंड की धरती पर सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए तो वहीं सहवाग खिसककर चौथे स्थान पर आ पहुंचे।

न्यूजीलैंड में वनडे में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय ओपनर बल्लेबाज-

20 साल 337 दिन – सचिन तेंदुलकर

23 साल 52 दिन – अजय जडेजा

23 साल 78 दिन – शुभमन गिल

24 साल 70 दिन – वीरेंद्र सहवाग

2022 में वनडे में शुभमन गिल का प्रदर्शन-

64 रन (53)

43 रन(49)

98*(98)

82*(72)

33(34)

130(97)

3(7)

28(26)

49(57)

50(65)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *