एनआईटी के एक छात्रावास का निर्माण पूरा
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखंड के श्रीनगर कैंपस में आधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन छात्रावासों का निर्माण अंतिम चरण में है जबकि एक छात्रावास का निर्माण पूरा होने पर कार्यदायी एजेंसी ने एनआईटी को सौंप दिया है।
संस्थान के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि वर्तमान में संस्थान के परिसर में कुल आठ छात्रावास हैं। इनमें सात छात्रावास पॉलीटेक्निक परिसर और एक छात्रावास रेशम फार्म के निर्माणाधीन परिसर में स्थित है। उन्होंने बताया कि रेशम फार्म में चार छात्रावासों का निर्माण कार्य चल रहा था जिसमें से एक का निर्माण पूरा हो चुका है। शेष तीन का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। निदेशक ने बताया कि नव निर्मित अलकनंदा छात्रावास में पहली प्राथमिकता तृतीय और चतुर्थ वर्ष के छात्रों को दी जाएगी। छात्रावासों का नामकरण भी उत्तराखंड की नदी गंगा, यमुना, मंदाकिनी, सरस्वती, भागीरथी, भिलंगना और पिंडर के नाम पर किया गया है