Fri. Nov 22nd, 2024

कत्ल से पहले दृश्यम देखी, पार्ट-2 का था इंतजार:आफताब पॉलीग्राफ टेस्ट में बार-बार छींक कर गुमराह कर रहा, बचने के लिए सबूत गढ़े

श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला का शुक्रवार को तीसरे दिन भी पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है। FSL डॉयरेक्टर दीपा वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस टेस्ट से ऐसी कई बातें सामने आ रही हैं जो काफी चौंकाने वाली हैं। आफताब ने माना है कि उसने श्रद्धा के कत्ल से पहले बॉलीवुड फिल्म दृश्यम देखी थी, उसे पार्ट-2 देखने का भी इंतजार था।

FSL सूत्रों के मुताबिक, दृश्यम देखकर ही वो मर्डर के बाद एक कहानी गढ़ने की फिराक में था। आफताब ने प्लानिंग कर मर्डर किया और फिर श्रद्धा के दोस्तों, परिवार वालों से लगातार बात कर ऐसे सबूत बनाता रहा, जिससे बाद में निर्दोष साबित होने में आसानी हो।

आफताब इसी प्लान की वजह से लगातार श्रद्धा के दोस्तों से फोन और सोशल मीडिया पर बातचीत कर रहा था और दिखा रहा था कि वो उसे छोड़कर चली गई है।

पॉलीग्राफ टेस्ट में गुमराह करने की कोशिश
पुलिस सूत्रों के मुतबिक, पॉलीग्राफ टेस्ट पहले दिन जब FSL के एक्सपर्ट के सामने आफताब ने दृश्यम फिल्म का जिक्र किया। एक्सपर्ट्स ने आफताब से पूछा कि क्या तुम्हे लगता है कि तुम मूवी देख बच सकते हो? इस पर उसने कोई जवाब नहीं दिया।

आफताब से फिर पूछा गया कि क्या तुमने दृश्यम फिल्म देखकर साजिश की थी? इसके जवाब में आफताब ने कहा की हां, दृश्यम देखी और अब तो दृश्यम पार्ट 2 भी आ गई है।

श्रद्धा से नफरत करता था आफताब
इस टेस्ट में शामिल मनोवैज्ञानिकों को लगता है कि आफताब श्रद्धा से नफरत करता था। सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा को घूमने का बहुत शौक था और इसी बहाने से वह उसे घुमाने उत्तराखंड और हिमाचल लेकर गया था। घुमाने ले जाने के पीछे भी कत्ल की प्लानिंग ही वजह थी। वह सब कुछ सामान्य दिखाना चाहता था और बाद के लिए सबूत भी बना रहा था।

मनोवैज्ञानिकों की टीम को लगता है कि आफताब ने श्रद्धा का कत्ल गुस्से में आकर नहीं बल्कि प्लानिंग से किया। इसी के तहत वह श्रद्धा को मुंबई से लेकर दिल्ली आया था। आफताब ने पूछताछ के दौरान भी कबूल किया है कि श्रद्धा के माता-पिता से भी उसका कई बार झगड़ा हुआ था।

मनोवैज्ञानिकों की टीम को लगता है कि आफताब ने कोर्ट में भले ही कहा है कि सब कुछ ‘हीट ऑफ द मोमेंट’ में हुआ है। वह टेस्ट में जिस तरह सवालों के जवाब दे रहा है, उससे साफ है कि कत्ल के बाद लाश को टुकड़ों में काटकर फेंकना है, ये उसने पहले ही प्लान कर लिया था।

हालांकि, आफताब के वकील अबिनाश कुमार का दावा है कि आफताब ने कोर्ट में गुस्से में आकर कत्ल करने की बात नहीं कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *