क्वैराली गांव से 11 साल के बच्चे को उठा कर ले गया तेंदुआ, पीछा करने पर रास्ते में छोड़कर भागा, बच्चे ने दम तोड़ा
अल्मोड़ा। क्वैराली गांव में तेंदुए ने एक 11 वर्षीय बच्चे को उस समय अपना शिकार बनाया जब बालक घर में टीवी देख कर बाहर निकल रहा था। गुलदार बालक को उठाकर जंगल की ओर भागा लेकिन बालक के परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए इससे डरा हुआ तेंदुआ बालक के क्षत —विक्षत शव को रास्ते में ही छोड़कर भाग गया।