Sat. Nov 23rd, 2024

मेजबान कतर के सामने सेनेगल की चुनौती, इंग्लैंड का सामना अमेरिका से, हैरी केन पर रहेगी सभी की नजर

फीफा विश्व कप 2022  का आज छठा दिन है। आज भी चार मुकाबले खेले जाएंगे। मेजबान कतर, वेल्स, ईरान और इंग्लैंड सहित कुल आठ टीमें आज अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगे। इंग्लैंड की टीम आज जीत हासिल कर अगले दौर में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं, कतर की टीम सेनेगल के खिलाफ जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रखना चाहेगी।

दिन के पहले मैच में वेल्स का सामना ईरान से होगा। इसके बाद कतर की टीम सेनेगल से भिड़ेगी। तीसरे मैच में नीदरलैंड के सामने इक्वाडोर की चुनौती है। वहीं, दिन का आखिरी मैच इंग्लैंड और अमेरिका के बीच है। आज ग्रुप ए और ग्रुप बी की टीमें अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी।

वेल्स और ईरान के बीच कांटे की टक्कर
अहमद बिन अली स्टेडियम में वेल्स और ईरान के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। अब तक दोनों टीमों के बीच एक ही मुकाबला हुआ है और इसे वेल्स ने अपने नाम किया था। हालांकि, फीफा रैंकिंग में वेल्स की टीम 19वें और ईरान 20वें स्थान पर है। वेल्स के लिए कप्तान गेरेथ बेल सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। उन्होंने पिछले मैच में अमेरिका के खिलाफ पेनल्टी में गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर पहुंचाया था और अपनी टीम को हार से बचाया था। 1958 के बाद विश्वकप में वेल्स को पहली जीत दिलाने का दारोमदार बेल के कंधों पर रहेगा। वह वेल्स के लिए 109 मैचों में 41 गोल कर चुके हैं।

ईरान की उम्मीदें टीम के स्टार फॉरवर्ड मेहदी टरेमी पर टिकी होंगी। वह अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। ईरान की टीम पिछले मैच में इंग्लैंड से 2-6 से हार गई थी, लेकिन इसमें ईरान के लिए अच्छी बात यह रही थी कि टरेमी ने हार का अंतर कम किया था। टरेमी इंग्लैंड के डिफेंस को भेदने में सफल रहे थे और दो गोल दागे थे। वेल्स के खिलाफ मैच में भी गोल करने की जिम्मेदारी टरेमी पर रहेगी।

मेजबान कतर को पहली जीत की तलाश
दिन के दूसरे मैच में मेजबान कतर की टीम सेनेगल को हराकर फीफा विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। दोहा के अल-थुमामा स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ेंगी। हालांकि, फीफा रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज सेनेगल के लिए कतर को हराया मुश्किल नहीं होगा। कतर फीफा रैंकिंग में 50वें स्थान पर है।

कतर के लिए हसन अल-हेदोस कमाल कर सकते हैं। पिछले मैच में कतर की टीम इक्वाडोर से हार गई थी। टीम के कप्तान हसन अल-हेदोस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 31 वर्षीय हसन टीम के अनुभवी फॉरवर्ड हैं और 170 मैचों में 36 गोल कर चुके हैं। वह आक्रामक रणनीति के साथ खेलना पसंद करते हैं।

सेनेगल को जीत दिलाने का दारोमदार इस्माइला सार पर होगा। टीम के स्टार फॉरवर्ड सादियो माने की कमी सेनेगल को पिछले मैच में खली थी और अब कप्तान चेईखोऊ कोयाटे का चोट के कारण कतर के खिलाफ खेलना मुश्किल है। ऐसे में गोल की जिम्मेदारी इस्माइला सार रहेगी। वह युवा विंगर हैं और कई मौकों पर टीम को जीत दिला चुके हैं।

नीदरलैंड को हरा उलटफेर करना चाहेगा इक्वाडोर
दोहा के खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इक्वाडोर की टीम नीदरलैंड के खिलाफ उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी। अब तक इन दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए हैं। एक मैच नीदरलैंड ने जीता तो दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा है। फीफा रैंकिंग में नीदरलैंड आठवें और इक्वाडोर 44वें स्थान पर है। हालांकि, यह मैच जीतने के लिए नीदरलैंड को नाम के अनुसार प्रदर्शन करना होगा।

मेंफिस डीपे नीदरलैंड के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। पिछले मैच में नीदरलैंड ने सेनेगल को शिकस्त दी थी, उसमें डीपे का भी योगदान रहा था। बार्सिलोना क्लब के लिए भी खेलने वाले डीपे ने एक गोल किया था। वह 28 वर्षीय फॉरवर्ड हैं। मैच में टीम का गोल करने का जिम्मा डीपे पर रहता है। वह नीदरलैंड के लिए 82 मैचों में 42 गोल दाग चुके हैं।

वहीं, इक्वाडोर के सपनों को हकीकत में बदलने की जिम्मेदारी इनेर वेलेंसिया पर होगी। इस विश्वकप में इक्वाडोर के विजयी आगाज का श्रेय वेलेंसिया को जाता है। 33 वर्षीय वेलेंसिया टीम के उपयोगी फॉरवर्ड हैं और उन्होंने कतर के खिलाफ यह साबित भी कर दिया। इक्वाडोर ने कतर को 2-0 से हराया था और इसमें दोनों गोल वेलेंसिया ने दागे थे। वह इक्वाडोर के लिए 75 मैचों में 37 गोल कर चुके हैं।

अगले दौर में जगह बनाने उतरेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम अमेरिका को हराकर राउंड ऑफ 16 में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। ग्रुप-बी का यह मैच अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच कुल 11 मैच हुए हैं। इनमें से आठ इंग्लैंड और दो मैच अमेरिका ने जीते हैं। एक मैच ड्रॉ रहा है। फीफा रैंकिंग में भी इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है। वहीं, अमेरिका 16वें स्थान पर है।

बुकायो साका इंग्लैंड के लिए अहम खिलाड़ी होंगे। 23 वर्षीय साका ने पिछले मैच में ईरान के खिलाफ जीत में दो गोल दागे थे। मिडफील्डर साका इंग्लैंड के लिए 21 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान छह गोल किए हैं। वह खुद तो गोल करने के साथ साथी खिलाड़ियों के लिए गोल के मौके भी बनाते हैं। वह इंग्लिश क्लब आर्सेनल के लिए भी खेलते हैं। अमेरिका के खिलाफ उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।

वहीं अमेरिका की उम्मीद टिम वीह पर टिकी होंगी।  22 वर्षीय युवा फॉरवर्ड वीह ने वेल्स के खिलाफ पिछले 1-1 से ड्रॉ मैच में एक गोल किया था। उन्होंने शुरुआती गोल करके टीम को बढ़त दिलाई थी। अमेरिका के लिए 26 मैचों में उन्होंने चार गोल दागे हैं। उनकी कोशिश इंग्लैंड के मजबूत डिफेंस को भेद कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाने की रहेगी।

आज के चार मैच कब और कहां

मैच मैदान समय
वेल्स बनाम ईरान अहमद बिन अली स्टेडियम दोपहर 3:30 बजे
कतर बनाम सेनेगल अल-थुमामा स्टेडियम शाम 6:30 बजे
नीदरलैंड बनाम इक्वाडोर खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रात 9:30 बजे
इंग्लैंड बनाम अमेरिका अल बायत स्टेडियम रात 12:30 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *