रुद्रपुर में मिला विषैला रसेल वाइपर सांप,वन टीम ने किया रेस्क्यू
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में में दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में एक रसेल वाइपर मिला है। सांप मिलने से लोगों में खलबली मच गई। सूचना पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर 15 मिनट की मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के दक्ष चौराहे पर गौरव राय का बैट्री का गोदाम है और बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे गोदाम के अंदर एक सांप देखा गया। वन क्षेत्राधिकारी भूपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने 15 मिनट की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया। वन दरोगा आशुतोष आर्य ने बताया कि रसेल वाइपर सांप मिला है। सांप की लंबाई करीब चार फीट थी और रसेल वाइपर सांप अजगर की संरचना का होता है। जब इसे पकड़ा जाता है तो यह सीटी की तरह आवाज निकालता है। उनका कहना है कि यह ठंडे खून का सांप है और सर्दियों में धूप सेंकने के लिए तराई की ओर आ जाते हैं