श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड में लगातार 4 मैचों में यह खास कमाल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
न्यूजीलैंड की धरती श्रेयस अय्यर को खूब रास आती है और ये बात उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में फिर से साबित कर दिया। पिछली बार जब टीम इंडिया साल 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर आई थी तब भी श्रेयस ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के लिए जमकर रन बनाए थे। उन्होंने अपने उस बेदतरीन प्रदर्शन को जारी रखा और इस दौरे पर पहले ही वनडे में अर्धशतकीय पारी खेल दी।
श्रेयस अय्यर ने इस बार न्यूजीलैंड दौरे पर पहले खेले गए टी20 सीरीज में निराश तो जरूर किया, लेकिन पहले वनडे मैच में उन्होंने उसकी भरपाई कर दी। श्रेयस ने आकलैंड में पहले वनडे मुकाबले में टीम के शानदार पारी खेली और 76 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए साथ ही अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के व 4 चौके भी जड़े
अपनी इस पारी के दम पर वो भारत की तरफ से न्यूजीलैंड की धरती पर लगातार चार वनडे मैचों में 50 प्लस की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड की धरती पर अब तक कुल 4 वनडे मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 103, 52, 62 और 80 रन की पारी खेली है। भारत की तरफ से श्रेयस से पहले किसी भी अन्य बल्लेबाज ने चार लगातार वनडे मैच में 50 प्लस की पारी नहीं खेली थी।