हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणामों को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदेश में जीत के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पलटवार करते हुए कहा कि 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना में सब स्पष्ट हो जाएगा। हमीरपुर में पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चुनाव संपन्न हो चुके हैं और मतगणना के दौरान किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती हैं सब स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दावों की पोल भी 8 दिसंबर को खुल जाएगी।