बेटी के घर सो रहे वृद्ध की गला दबाकर हत्या
मेरठ/बहसूमा। एक सप्ताह पूर्व अगवा हुई विवाहिता को पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पायी। अब उसके पिता की हत्या कर दी गई। आरोप गायब हुई महिला के ससुरालियों पर लगाया गया है। विवाद जमीन को लेकर बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नामजद आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद मुजफ्फरनगर थाना ककरौली के गांव ढासरी निवासी सोनू पुत्र धनपाल ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया, जमीन की रंजिश में उसकी बहन सोनिया (36) का तखावली से अपहरण कर लिया गया। आरोप सोनिया के जेठ किरण सिंह, ध्यान सिंह व उसका भांजा गुलबीर सिंह निवासी मंतोडी पर लगाया गया। थाने में तीनों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज है। बताया, पुलिस ने इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्हें आशंका है, सोनिया की हत्या कर दी गई है।
सोनिया के लापता होने के बाद से उसके पिता धनपाल व माता सुभासी 22 नवंबर से तखावली स्थित अपने समधाने में रह रहे थे। शनिवार को वह घर के कमरे में सो रहे थे। आरोप है, इसी दौरान सोनिया का जेठ ध्यान सिंह, किरण सिंह व भांजा गुलबीर व दो अज्ञात लोग आए। कुंडी खुलवाकर धनपाल को बुला लिया। उनके कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद पशुओं के कमरे में ले जाकर रस्सी से गला दबाते हुए उनकी हत्या कर दी।
ये कहना है थाना प्रभारी का
इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह का कहना है, आरोपियों के घर दबिश दी गई, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
66 बिघा जमीन असली जड़
गांव तखावली में महिला सोनिया के अपहरण कर ले जाने की असली जड़ 66 बीघा जमीन है। गायब हुई महिला सोनिया के पति सहित तीन भाई है। बड़ा ध्यान सिंह, मंजला किरणसिंह व छोटा भाई ज्ञान सिंह है। छोटा भाई दिमागी बिमार है। तीनों भाइयो पर 22-22 बिघा जमीन आती है। जो गायब हुई महिला जमीन पर खेतीबाड़ी कर रही थी। हिस्से को लेकर तीनों भाइयो में रंजिश चल रही है।
समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो न होती हत्या
जमीनी विवाद के चलते अपहरण कर गायब हुई महिला सोनिया के भाई सोनू द्वारा रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस समय पर कार्यवाही करती तो किसान धनपाल की हत्या न होती।