Sat. May 10th, 2025

मुनस्यारी और मूनाकोट के 10 स्कूल भवन सुधारे जाएंगे

पिथौरागढ़। जिले के मुनस्यारी और मूनाकोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय (राप्रावि) और उच्च प्राथमिक विद्यालय (राउप्रावि) के बदहाल भवनों को सुधारा जाएगा। विभाग ने मुनस्यारी और मूनाकोट ब्लॉक के 10 विद्यालयों का चिह्नीकरण कर लिया है। विभाग ने खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) को पत्र भेजकर चिह्नित विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या भेजने के निर्देश दिए हैं।

जिले में मूनाकोट का एक राप्रावि और मुनस्यारी के नौ राप्रावि, राउप्रावि जर्जर हाल हैं। इन बदहाल भवनों का चिह्नीकरण कर लिया है। मुनस्यारी ब्लॉक के राप्रावि भंडारीगांव, राप्रावि बला, राप्रावि फूलीडोर, राप्रावि क्वीटी, राउप्रावि क्वीटी, राप्रावि नाचनी, राप्रावि गिनी, राप्रावि नमजला, राप्रावि दराती के भवनों की मरम्मत कराई जाएगी।

मूनाकोट ब्लॉक के राप्रावि क्वीतड़ में भी भवन मरम्मत और जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा। दशकों से इन विद्यालयों में कोई भी सुधार कार्य नहीं हुआ है। विभाग ने बीईओ मूनाकोट, गंगोलीहाट, बेड़ीनाग, डीडीहाट, धारचूला, मुनस्यारी, कनालीछीना को राप्रावि और राउप्रावि में अनुरक्षण कार्य के लिए विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराकर, शीघ्र विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
डीईओ बेसिक डीसी सती ने बताया कि मुनस्यारी और मूनाकोट विकासखंड में मरम्मत योग्य विद्यालयों के भवनों की सूची तैयार कर ली गई है। संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करवाकर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *