अगले पांच दिन वर्षा के आसार नहीं, दिन-रात के तापमान में बढ़ा अंतर कर न दे बीमार
देहरादून : मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन मैदान में कुहासा और पहाड़ों में पाला दुश्वारियां बढ़ा सकता है। जबकि, सुबह-शाम ठंड और भी बढ़ने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले पांच दिन वर्षा के कोई आसार नहीं हैं। पिछले कई दिनों से वर्षा-बर्फबारी न होने के कारण नमी में गिरावट आई है। मौसम फिलहाल शुष्क बना रहेगा
वहीं प्रदेश में नवंबर के दूसरे पखवाड़े में वर्षा न के बराबर हुई। जिससे मौसम शुष्क हो गया। चटख धूप खिलने से दिन में ठंड से राहत है, लेकिन सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है। दिन और रात के तापमान में 18 डिग्री सेल्सियस से अधिक का अंतर आ गया है। जिससे बच्चों और बुजुर्गों के बीमार होने की चिंता बढ़ गई है।
बच्चों और बुजुर्गों के लिए सलाह
- वरिष्ठ फिजिशियन डा. प्रवीण पंवार के मुताबिक यह मौसम सर्दी व फ्लू के प्रसार के लिए अनुकूल है।
- बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ सकते हैं।
- बच्चे और बुजुर्ग गर्म कपड़े पहनें।
- मफलर और टोपी का प्रयोग करें।
- कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम आदि के सेवन से बचें।
- गुनगुना पानी पिएं।
- खानपान का विशेष ध्यान दें।