Sun. May 11th, 2025

अदालीखाल पंपिंग योजना से 26 ग्राम पंचायतों को मिलेगा पानी

जल जीवन मिशन के अंतर्गत 8.14 करोड़ की लागत से बनने वाली अदालीखाल ग्राम समूह पंपिंग योजना का विधायक दिलीप रावत ने भूमिपूजन किया। देवलगढ़ नदी से पंपिंग के जरिए क्षेत्र की 26 ग्रामपंचायतों को पेयजल आपूर्ति के लिए राज्य सरकार की ओर से यह योजना स्वीकृत की गई है।

विधायक दिलीप रावत ने कहा कि इस योजना से क्षेत्र के लोगों की पेयजल की समस्या का समाधान हो सकेगा। राज्य व केंद्र सरकार प्रदेश के विकास के लिए कृतसंकल्प है। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के हरसंभव समाधान के लिए एक जनसेवक के रूप में वे निरंतर कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, महामंत्री शशि कुमार ध्यानी, सुनील चौहान, ज्येष्ठ उपप्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ उपप्रमुख रेखा देवी, मुन्नी ध्यानी, सत्यपाल सिंह रावत, एमडी रावत, अनिल मधवाल, ग्राम प्रधान नरेंद्र मनराल, भारती देवी, अधिशासी अभियंता आशीष मिश्रा और सहायक अभियंता रमाकांत गुप्ता आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *