क्रमारिक ने दो गोल दाग कनाडा को किया बाहर, क्रोएशिया को मिली जीत

दोहा, गत उपविजेता क्रोएशिया ने पहले गोल होने के बावजूद वापसी करते हुए अंद्रेज क्रमारिक के दो गोल की मदद से कनाडा को 4-1 से हराया। इसके साथ ही कनाडा ग्रुप चरण में बाहर हो गया। 2018 के उपविजेता के विरुद्ध कनाडा ने मैच शुरू होने के 68 सेकेंड बाद ही पहला गोल कर उन्हें चौंका दिया।
रविवार को खलीफा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए मुकाबले में कनाडा के अल्फोंसो डेविस ने हेडर लगाकर कनाडा को बढ़त दिलाई। यह बढ़त अधिक समय तक नहीं रहा और पहले हाफ की समाप्ति से पूर्व क्रोएशिया ने दो गोल दाग बढ़त बना ली। पहले मैच में मोरक्को से ड्रा खेलने के बाद क्रोएशियाई टीम को पिछले विश्व कप से कमजोर माना जा रहा था, लेकिन क्रमारिक और लिवाजा ने पहले हाफ की समाप्ति से पूर्व गोल दाग इस सोच पर विराम लगा दिया।
ग्रुप एफ के अपने दूसरे मुकाबले में क्रमारिक ने दूसरे हाफ में भी गोल दागकर कनाडा के सपनों को तोड़ दिया। उनके बाद अतिरिक्त समय में लोवरो मेजर ने गोल दागकर बढ़त की तीन गुणा कर दिया। इस जीत के साथ गत उपविजेता ग्रुप तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। अगले मुकाबले में बेल्जियम से ड्रा कर भी क्रोएशिया नाकआउट चरण में प्रवेश कर जाएगा। लगातार दूसरी हार के बाद कनाडा ग्रुप चरण में बाहर हो गया
अंतिम मुकाबले में अब उन्हें कनाडा से भिड़ना है। कनाडा ने इस विश्व कप का सबसे तेज गोल दागा। यह उनका पहला विश्व कप गोल है। अंतिम बार 1986 में कनाडा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल रहित ड्रा खेला था।
क्रोएशिया बनाम कनाडा (4-1)
गोल करने वाले खिलाड़ी- क्रमारिक (36वां , 70वां), लिवाजा(44वां), मेजर(90+4वां मिनट) अल्फोंजो डेविस (2 मिनट)