गढ़ी कैंट वासियों को ओवर हेड टैंक की सौगात, टपकेश्वर में बनेगा नलकूप, काबीना मंत्री ने किया लोकार्पण
देहरादून: गढ़ी कैंट क्षेत्र के निवासियों को लंबे समय से चल रही पेयजल की समस्या से निजात मिलने वाली है। क्षेत्र में एक और ओवर हेड टैंक का निर्माण किया गया है। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने टैंक का लोकार्पण किया। साथ ही टपकेश्वर में एक नलकूप निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
शनिवार को शहीद दुर्गामल्ल पार्क गढ़ी कैंट में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी कैंट में 413.13 लाख की लागत से निर्मित ओवरहेड टैंक, राइजिंग मेन और सप्लाई मेन के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। लंबे समय से गढ़ी कैंट क्षेत्र में पेयजल की समस्या से क्षेत्रवासी परेशान थे। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने लोकार्पण के अवसर पर कहा कि ओवर हेड टैंक बनने से कैंट क्षेत्र की पेयजल की समस्या का समाधान होगा। उत्तराखंड सरकार जनता के द्वार इस नारे को लेकर कार्य किया जा रहा है
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कैंट क्षेत्र में सीवर की समस्या का समाधान भी शीघ्र किया जाएगा। इसके साथ ही काबीना मंत्री ने कहा कि जैंतनवाला के लिए पांच करोड़ की पेयजल योजना की भी स्वीकृति कर दी गई है, शीघ्र ही उसका शिलान्यास किया जाएगा। इस अवसर पर स्टेशन कमांडर छावनी परिषद के अध्यक्ष बिग्रेडियर अनिरवान दत्ता, मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिनव सिंह, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता हेमचंद्र जोशी, अधीक्षण अभियंता एसके विकास, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल आदि उपस्थित रहे
योजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद क्षेत्रवासी समीर बिष्ट ने कैंट बोर्ड के अस्पताल को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने काबीना मंत्री के समक्ष ही हंगामा करते हुए कैंट बोर्ड अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने का विरोध किया। कहा कि जब से अस्पताल पीपीपी मोड पर दिया गया है, तब से व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई हैं। साथ ही जनता को उचित उपचार नहीं मिल पा रहा है