Sun. May 11th, 2025

देहरादून में अब चौराहा खाली देख नियम भूल न जाना, वरना पुलिस की ‘तीसरी आंख’ भेजेगी ‘नजराना

देहरादून : अगर आप यह सोचते हैं कि किसी तिराहे-चौराहे पर पुलिस, यातायात सिग्नल या कैमरे की गैरमौजूदगी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई से बच जाएंगे तो आप गलत हैं। क्योंकि, यातायात पुलिस ड्रोन की सहायता से भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान कर रही है।

बीते एक सप्ताह में यातायात पुलिस ने ड्रोन की सहायता से ऐसे 70 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की है। अधिकांश चालान ओवरस्पीड, नो पार्किंग, रेड लाइट जंप में किए गए हैं। फिलहाल, इस कार्य में दो ड्रोन की मदद ली जा रही है। स्मार्ट श्रेणी के ये ड्रोन किसी स्थान से आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में नजर रखने में सक्षम हैं

शहर में यातायात पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाने समेत तमाम कवायदों के बावजूद यातायात नियमों के उल्लंघन पर विराम नहीं लग पा रहा। इसी कड़ी में अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन से कार्रवाई शुरू की गई है।

इसके लिए यातायात पुलिस ने एक सेल का गठन किया है, जिसका नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे कर रहे हैं। इस सेल के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में अलग से दफ्तर बनाया गया है

ड्रोन के माध्यम से शहर की यातायात व्यवस्था पर नजर रखने के लिए इस सेल में 12 से अधिक पुलिसकर्मी हैं। ये पुलिसकर्मी ड्रोन से उपलब्ध वीडियो और फोटो का लगातार विश्लेषण करते हैं। इसी की मदद से यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को चिह्नित किया जाता है। इसके बाद वाहन के नंबर से उसके स्वामी के बारे में जानकारी जुटाकर चालान की सूचना घर पर भेज दी जाती है।

पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि फिलहाल शहर के प्रमुख और व्यस्त हिस्सों में ड्रोन के माध्यम से यातायात व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। इनमें घंटाघर से किशननगर तक वाया चकराता रोड और हरिद्वार बाईपास रोड पर रिस्पना पुल से कारगी चौक तक का हिस्सा शामिल है

इसके अलावा दिलाराम चौक, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक और लाल पुल के आसपास भी यातायात पुलिस ड्रोन के माध्यम से यातायात व्यवस्था की निगरानी हो रही है। जल्द ही पूरे शहर में ड्रोन के माध्यम से यातायात व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। इसके लिए ड्रोन खरीदने के साथ सेल में स्टाफ भी बढ़ाया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक यातायात के मुताबिक ड्रोन का इस्तेमाल ट्रैफिक और पुलिसिंग से जुड़ी सभी तरह की निगरानी के लिए किया जा रहा है। ड्रोन से कार्रवाई के दौरान तिराहों-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी नजर रखी जा रही है। यही कारण है कि अब यातायात पुलिसकर्मी पहले से अधिक चौकसी बरत रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *