Fri. Nov 1st, 2024

परतापुर इंटरचेंज चौराहे पर लगेगी धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के अप्लाइड साइंस ऑडिटोरियम में धनसिंह कोतवाल की जयंती में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा राजेंद्र अग्रवाल, अति विशिष्ट अतिथि विधायक कैंट अमित अग्रवाल रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुर्जर सभा के अध्यक्ष भवर सिंह ने की।

सांसद राजेंद्र वालों ने कहा, धनसिंह कोतवाल वास्तव में मेरठ में क्रांति के नायक थे। अंग्रेजों ने उनके खिलाफ नाना प्रकार के षड्यंत्र रचे। धनसिंह कोतवाल अपने इरादे के पक्के थे और उन्होंने अपने जीते जी अंग्रेजों को भारत से बाहर भगाने का काम किया। धनसिंह कोतवाल की शहादत की विशेषता यह है कि धन सिंह कोतवाल पुलिस में होते हुए भी क्रांतिकारियों का नेतृत्व कर रहे थे। ऐसे उदाहरण विरले ही मिलते हैं ।

विधायक अमित अग्रवाल ने क्रांतिकारियों का नमन किया, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने क्रांति नायक धनसिंह कोतवाल के सम्मान में राज्य सरकार को उनके नाम से एक बस अड्डे, एक चौराहे का नाम रखने का प्रस्ताव भेजा है। परतापुर चौराहे पर उनकी प्रतिमा लगाकर क्रांति मार्ग बनाने का प्रस्ताव किया है। डॉ राकेश कुमार आर्य ने अपने उद्बोधन में मांग की कि परतापुर इंटरचेंज चौराहे का नाम धनसिंह कोतवाल चौक होना चाहिए। जिससे कि वहां से गुजरने वाली सभी लोग क्रांतिधरा मेरठ एवं धनसिंह कोतवाल के बारे में विस्तार से जान सके।

कार्यक्रम का संचालन धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉक्टर प्रशांत कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर नवीन गुप्ता, प्रोफेसर डॉक्टर विवेक त्यागी, डॉ अशोक कुमार, डॉ देवेश शर्मा, मेजर नारायण सिंह, कैप्टन सुभाष चंद्र, मनोज धामा, डॉ राकेश कुमार आर्य, डॉ विनोद कुमार सानियाल, सुरेश पाल भाटी, अंकित यादव, प्रबंधक गौरव डबास, डॉ विपिन त्यागी, डॉक्टर नीरज त्यागी, सिम्मी सिंह, अंशिका, मंजू ठाकुर, प्रधानाचार्य संजीव कुमार नागर, गुर्जर विकास समिति के जिला अध्यक्ष कमरपाल नागर, गुर्जर सभा के सचिव वीरेंद्र सिंह,ल तथा जनपद मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, हापुड़, मेरठ से आए महिला समूह के सक्रिय सदस्य मंजू नागर, नूतन प्रजापति, सुषमा, नीतू सिंह, सुमन, सीमा सिंह, ज्योति आदि पदाधिकारी को जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान किए गए सफल कार्यक्रमों का लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कैप्टन सुभाष चंद्र चरण सिंह लिसाड़ी, श्री धनतला लव कुश शास्त्री, गुलवीर पार्षद, सत्येंद्र धामा , एलकार नागर, मनोज धामा, गौतम प्रजापति, उज्जवल , आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *