पहली बार कोस्टारिका से हारी जापान की टीम, कोस्टारिका भी अंतिम 16 की रेस में
पहले मैच में चार बार की चैंपियन जर्मनी को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली जापान को कोस्टारिका ने 1-0 से पराजित कर दिया। यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है, जिसमें जापान को कोस्टारिका के हाथों हार मिली है। इससे पहले जापान ने इस देश के खिलाफ तीन मैच जीते हैं, लेकिन जब उसे जीत की सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उसने मैच गंवा दिया। पूरे मैच में कोस्टारिका ने गोल पर सिर्फ एक निशाना साधा जिस पर खेल के 81वें मिनट में केयशर फुलर ने गोल किया। इस जीत के साथ कोस्टारिका भी अंतिम 16 में पहुंचने की रेस में शामिल हो गया है।
2014 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था कोस्टारिका