फीफा वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर:मोरक्को ने बेल्जियम को हराया, 24 साल बाद जीता वर्ल्ड कप मैच
फीफा वर्ल्ड कप में रविवार के दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला। फीफा मेंस फुटबाल में दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम को 22वें नंबर की टीम मोरक्को ने 2-0 से हराया। मैच सब्स्टिट्यूशन में आए खिलाड़ियों के नाम रहा। 69वें मिनट में पिच पर आए अब्देलहामिद सबीरी ने 73वें मिनट में गोल स्कोर किया। वहीं, 73वें मिनट में आए जकारिया अबोउबखल ने स्टॉपेज टाइम में गोल दागा। बेल्जियम गोल का खाता खोलने में नाकाम रहीं।
मैच का पहला गोल 73वें मिनट में अब्देलहामिद सबीरी ने किया। उन्होंने घुमावदार फ्री किक लेते हुए गोल किया।
90 मिनट तक स्कोर 1-0 था। बेल्जियम को उम्मीद थी कि वें 5 मिनट के स्टॉपेज टाइम में एक गोल स्कोर कर के मैच ड्रॉ कर सकते है। लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी तब फिरा जब 90+2वें मिनट में मोरक्को के जकारिया अबोउबखल ने गोल दाग दिया। हकिम जिएच ने अबोउबखल को शानदार क्रॉस पास दिया और अबोउबखल ने इसे गोल में तब्दील कर दिया।
बेल्जियम ने पूरे मैच में बने रहने की कोशिश की, लेकिन वे फिनिश करने में नाकाम रहे। टीम ने 67% समय अपने पास बॉल रखी। इसके साथ ही उन्होंने मोरक्को के बराबर 10 शॉट गोल की तरफ भी मारे, लेकिन वे एक को भी गोल में तब्दील नहीं कर सके।
बेल्जियम: (4-3-2-1) थिबाउट कोरटूआ (गोलकीपर), टिमोथी कास्टाग्ने, जान वर्टोंघेन, टोबी एल्डरविरेल्ड, थॉमस म्युनियर, एक्सल विटसेल, अमादौ ओनाना, थोरगन हेजार्ड, केविन डी ब्रूएने, ईडन हेजार्ड (कप्तान) और मिची बात्शुआई।
मोरक्को: (4-1-1) यासिन बोनो (गोलकीपर), अशरफ हकीमी, नूस्सैर मजरौई, सोफियान अमरबात, नायेफ अगुएर्ड, रोमेन सैस (कप्तान), हाकिम जिएच, अज्जदीन ओनाही, सेलिम अमाल्लाह, सौफियान बाउफल और यूसुफ एन-नासरी।