Fri. Nov 22nd, 2024

लापता रोडवेज लिपिक की गोली मारकर हत्या, जंगल में मिला शव

मेरठ/सरधना। पाली गांव से लापता रोडवेज लिपिक सोनिका का गोली लगा शव अटेरना के जंगल में बरामद हो गया। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। जिस युवक पर पुलिस को शक था, उसने 11 नवंबर को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पाली निवासी लाखन सोम की 27 वर्षीय पुत्री सोनिका सोम मेरठ रोडवेज में बाबू के पद पर काम करती थी। 11 नवंबर को वह घर से ड्यूटी करने के लिए स्कूटी से निकली थी, लेकिन रास्ते में गायब हो गई थी। सोनिका की लास्ट लोकेशन दबथुवा गांव के रहने वाले सनी नाम के लड़के के साथ मिली थी। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला, सोनिका के गायब होने के कुछ देर बाद ही सनी ने खुद की कनपटी से सटाकर गोली मार ली थी। फिलहाल वह कोमा में है और आनंद नर्सिंग होम में उसका उपचार चल रहा है। पूरे मामले को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि किसी बात को लेकर शायद सनी ने ही सोनिका की हत्या कर दी। उसके बाद लाश को ठिकाने लगाकर खुद भी आत्महत्या करने का प्लान बनाया हो। सोनिका के गायब होने के बाद से उसके बैंक अकाउंट से किसी भी तरह की ट्रांजेक्सन नहीं हुई थी, जो इस बात की तरफ इशारा करती है कि शायद सोनिका अब इस दुनियां में नहीं है। इस मामले में सनी से पुलिस पूछताछ कर सकती थी, लेकिन वह कोमा में है। लिहाजा पुलिस लास्ट लोकेशन के हिसाब से सोनिका की तलाश में जुटी हुई थी।

शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली, एक युवती का शव गांव अटेरना के जंगल में पड़ा है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराई। शव सोनिका का निकला। जिसके बाद से सोनिका के परिजनों में मातम का माहौल है। सोनिका का शव गोली लगा हुआ मिला है, जिसे पुलिस ने पंचनमाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस कहना है, गोली का निशान मिला है, हालांकि पीएम के बाद ही पूरा मामला साफ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *