समाधान दिवस पर थाना देहलीगेट पहुंचे डीएम व एसएसपी
मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवाण शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना देहली गेट पहुंच गए। उन्होंने वहां फरियादियों की समस्याओं को सुना। शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही थाना कार्यालय, बैरिक, मैस का भी निरीक्षण किया गया। थाने के अभिलेखों के रख रखाव हेतु थाना कार्यालय के स्टॉफ का निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा, थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता पर लेते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में लगातार दिए जा रहे उच्च निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर डीएम, एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहें।
पुलिसकर्मियों को दिलायी गई शपथ
दूसरी ओर, संविधान-दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवाण द्वारा पुलिस लाइन में अधिकारी, कर्मचारीगण को भारतीय संविधान के प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों से संबंधित शपथ दिलाई गयी।