स्टेडियम में साईं का फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा
पिथौरागढ़। सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलो इंडिया योजना के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का फुटबाल सेंटर खोला जाएगा। बाल्यकाल से फुटबाल के क्षेत्र में नाम कमाने की चाह रखने वाले फुटबालरों को इसका लाभ मिलेगा।
खेलो इंडिया योजना के तहत 13 जिलों में साई के विभिन्न खेलों के सेंटर स्थापित किए जाने हैं। सेंटरों की स्थापना के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में इकानवे लाख की राशि उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक सेंटर की स्थापना के लिए सात लाख की राशि दी जाएगी। पिथौरागढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी स्टेडियम में फुटबाल, अल्मोड़ा, बागेश्वर स्टेडियम में ताइक्वांडो, चंपावत में एथलेटिक्स, हरिद्वार में हॉकी, नैनीताल में वॉलीबाल, पौड़ी में तीरंदाजी, टिहरी में खो-खो, ऊधमसिंह नगर में बैडमिंटन केंद्र खोला जाएगा। इससे खेलों में भविष्य तलाशने वाले खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।
इन सेंटरों में साई के प्रशिक्षक और अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया योजना के तहत पिथौरागढ़ में सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में साई का फुटबाल सेंटर प्रस्तावित है। स्थानीय स्तर पर इसकी कार्यवाही पूरी कर शासन को फाइल भेज दी गई है। सेंटर की स्थापना के बाद जिले के युवाओं को फुटबाल की बारीकियां सीखने में आसानी होगी।