35 हजार वर्गमीटर में बनेगा बागेश्वर का बहुप्रतीक्षित स्टेडियम
बागेश्वर। बागेश्वर का बहु प्रतीक्षित खेल स्टेडियम 35,000 वर्गमीटर में बनेगा। रविवार को डीएम अनुराधा पाल ने खेल स्टेडियम के लिए खोली गांव में प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। बागेश्वर में खेल स्टेडियम के निर्माण की घोषणा वर्ष 2017 में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की थी।
निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम के एई दिनेश भट्ट ने बताया कि खेल स्टेडियम का प्राथमिक आगणन बयालीस करोड़ रुपये का बनाया गया है। पैंतीस हजार वर्ग मीटर में एथलेटिक्स ट्रैक, बहुउद्देश्यीय हॉल, शौचालय, चेंजिंग ब्लॉक, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पुल के साथ ही चहारदीवारी का निर्माण होगा। डीएम ने कहा कि जिले के बच्चे जिस खेल में अधिक प्रतिभाग करते हैं, उन खेलों के अनुरूप स्टेडियम का निर्माण किया जाए। स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग के साथ ही छात्रावास, आवासीय ब्लॉक का प्रावधान रखने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग, छात्रावास, आवासीय ब्लॉक को जोड़ते हुए शीघ्र डीपीआर बनाएं ताकि शासन को डीपीआर प्रस्तुत कर धनराशि की मांग की जा सके। उन्होंने स्टेडियम तक एप्रोच रोड का तुरंत सर्वे कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, प्रधान खोली जीना परिहार आदि मौजूद थे