FIFA World Cup 2022: घाना के विरुद्ध दक्षिण कोरिया को जीत ही दे सकती है राहत
दोहा, पहले मुकाबले में दो बार के चैंपियन उरुग्वे से गोल रहित ड्रा खेलने के बाद भले दक्षिण कोरियाई टीम खुश होगी, पर दूसरे मुकाबले में उन्हें घाना के विरुद्ध जीत दर्ज करना ही होगा। सोमवार को पुर्तगाल से कड़े मुकाबले में हारकर पहुंची घाना टीम दक्षिण कोरिया के विरुद्ध किसी भी तरह जीतना चाहेगी।
11वां विश्व कप खेल रहे दक्षिण कोरिया ने पहले मुकाबले में उरुग्वे के विरुद्ध कई मौके गंवाए थे। वे कई प्रयासों में भी गोल को निशाना बनाने में सक्षम नहीं हो पाए थे। उनके स्टार स्ट्राइकर सन हिउंग मिन आंख में लगी चोट के कारण मास्क पहन कर उतरे थे। स्ट्राइकिंग मिडफील्डर सन जब भी पिछले मुकाबले में गेंद लेकर उरुग्वे के गोलपोस्ट की तरफ बढ़ते थे, दर्शक उत्साहित हो जा रहे थे
दूसरे मुकाबले में भी दक्षिण कोरिया के अटैक की जिम्मेदारी कप्तान सन पर ही होगी। पहले मुकाबले में पर वह अधिक प्रभावित नहीं कर सके थे। मुख्य कोच पाउलो बेंटो टीम के आक्रामक रवैये से काफी खुश थे। उन्हें टीम के आगामी मुकाबलों में भी यही रूप देखने की आशा है। ग्रुप एच में कोरियाई टीम अभी उरुग्वे के बराबर हैं। इस मैच में जीत के साथ वह अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेंगे।
दूसरी तरफ घाना की टीम ने पुर्तगाल को कड़ी टक्कर दी थी। अंतिम 24 मिनटों में भले ही टीम ने तीन गोल खाए पर वह दो करने में भी सक्षम रहे थे। इस मैच के बाद घाना के कोच को रेफरी के रोनाल्डो को पेनाल्टी देने के निर्णय से नाराजगी थी। उन्होंने कहा था कि रेफरी ने यह गोल पुर्तगाल को उपहार स्वरूप दे दिया था। पहले मैच के परिणामों से दुखी घाना की टीम सोमवार को अल रेयान के एजुकेशन सिटी में होने वाले मुकाबले में कोई मौका नहीं गंवाएगी