Thu. May 1st, 2025

डीएम ने अधिकारियों के साथ नचिकेता ताल में की साफ-सफाई

डीएम अभिषेक रूहेला ने डुंडा ब्लाक में स्थित नचिकेता ताल का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने यहां जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को नचिकेता ताल व पैदल ट्रैक रूट पर सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

सोमवार को डीएम ने नचिकेता ताल के करीब चार किमी पैदल ट्रैक रूट का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि स्थानीय के साथ विभिन्न स्थानों से पहुंचने वाले पर्यटकों को स्वच्छता को लेकर विशेष रूप से जागरूक करने एवं सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाए जाने की जरूरत है। इस दौरान डीएम ने चौरंगीखाल निकट चौंदियाट गांव के भौज्ला नामे तोक में जल संरक्षण व संवर्धन के तहत निर्मित अमृत सरोवर तालाब का भी जायजा लिया।

इस मौके पर एसडीएम भटवाड़ी सीएस चौहान, तहसीलदार डुंडा प्रताप सिंह चौहान, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह, डीएसओ संतोष भट्ट, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी महावीर सिंह राणा, प्रभारी बीडीओ डुंडा प्रकाश पंवार, वीडीओ विरेंद्र राणा, साहसिक खेल अधिकारी मोहम्मद अली आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *