Fri. Nov 22nd, 2024

देहरादून में ब्रेक फेल होने से बेकाबू ट्रक खोखों में घुसा, एक व्‍यक्ति की हुई मौत और तीन लोग हुए घायल

देहरादून : चंद्रबनी चौक के पास बेकाबू ट्रक खोखों में घुस गया। इस दौरान एक राहगीर और खोखों में मौजूद तीन लोग ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में राहगीर की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी है। तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की मानें तो हादसा ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

हादसा सोमवार को सुबह करीब सवा 11 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक आशारोड़ी से देहरादून की तरफ आ रहा था। चंद्रबनी चौक से ठीक पहले ट्रक बेकाबू होकर बायीं तरफ सड़क से नीचे उतर गया। ट्रक ने सड़क किनारे तीन खोखों को एक के बाद एक अपनी चपेट में ले लिया

इसके बाद ट्रक पेड़ों से टकराकर रुक गया। इस दौरान सड़क किनारे चल रहे हरबंस लाल निवासी चंद्रबनी और खोखों में बैठे दिनेश निवासी ग्राम मनोहरपुर बिहारीगढ़ सहारनपुर (उप्र), उमा थापा निवासी अमर भारती चंद्रबनी और अशोक कंडवाल निवासी गोरखपुर आरकेडिया ग्रांट, प्रेमनगर भी ट्रक की चपेट में आ गए

हरबंस लाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दिनेश, उमा और अशोक बुरी तरह लहूलुहान हो गए। सहायक पुलिस अधीक्षक सदर सर्वेश पंवार व पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में दो वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।

हादसे की वजह को लेकर पुलिस का कहना है कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे। इस कारण चालक आशारोड़ी से बचते-बचाते और हार्न बजाते हुए ट्रक को लेकर आ रहा था। चंद्रबनी चौक से पहले ट्रक अनियंत्रित हो गया। पुलिस ने बताया कि तीनों घायल एक ही खोखे में मौजूद थे, जिसमें खाने-पीने के सामान का था। घटना के समय शेष दो खोखों (जिनमें से एक दवा का और दूसरा पान-सिगरेट का था) में कोई भी मौजूद नहीं था, वरना हादसा और बड़ा हो सकता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *