प्रशिक्षण का लाभ उठाकर सफल उद्यमी बने प्रतिभागी-डीडीओ
पिथौरागढ़। एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में सीसीटीवी, सुरक्षा अलार्म, स्मोक डिटेक्टर की स्थापना, सर्विसिंग का 13 दिनी प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि डीडीओ रमा गोस्वामी ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण को देखकर आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों को भविष्य में स्वरोजगार अपनाकर सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण में हिमांशु टम्टा प्रथम, मो. जुबैर द्वितीय, विलय चंद तृतीय रहे। उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक निखिलेश जोशी और प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक चंद्रशेखर भट्ट ने प्रतिभागियों को प्रेरणादायक वीडियो और कहानियों से लक्ष्य निर्धारण चुनौतियों का समाधान प्रभावशाली संवाद, समय प्रबंधन, उद्यमशील व्यक्ति की विशेषता बताई। मास्टर ट्रेनर नीरज आर्य ने प्रशिक्षणार्थियों को सीसीटीवी लगाने और सुधारने की जानकारी दी। इस दौरान चार प्रतिभागियों को अटल पेंशन योजना, एक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, 23 को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जोड़ा गया