उत्तराखंड में हाथियों का उत्पात के चलते रि-हैंब प्रोजेक्ट की शुरुआत
देहरादून: उत्तराखंड में हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ते जा रहा है, हाथी लगातार रिहायशी और खेती वाले इलाकों को अपना निशाना बना रहे हैं। ग्रामीणों को हाथियों के आतंक से छुटकारा देने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार ने फतेहपुर वन रेंज के चौसला में रि-हेब (रिड्यूस इन ह्यूमन अटैक यूजिंग बाय हनी बी) कार्यक्रम की शुरुआत की है, जो अभी ट्रायल पर है।