चार वर्ष से फरार चल रहा लघु सिंचाई विभाग का अपर सहायक अभियंता गिरफ्तार
हिंडोलाखाल पुलिस ने चार वर्ष से फरार चल रहे लघु सिंचाई विभाग के अपर सहायक अभियंता पुष्कर सिंह नेगी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी लघु सिंचाई विभाग उपखंड घनसाली में कार्यरत था। इसके विरुद्ध वर्ष 2018 में थाना हिंडोलाखाल में विभिन्न आपराधिक धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी बलदेव सिंह कंडियाल ने बताया कि विकास खंड जाखणीधार के मोली गांव में लघु सिंचाई विभाग की ओर से पेयजल लाइन, गूल निर्माण आदि योजनाओं में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं थी। यहां कार्यरत अपर सहायक अभियंता पुष्कर सिंह नेगी के खिलाफ छल कपट करने, दस्तावेजों मे हेरा फेरी व फर्जी भुगतान करने आदि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन अपर सहायक अभियंता हाईकोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर स्टे ले आया। तभी से वह फरार चल रहा था। एसएसपी टिहरी के निर्देश पर गैर जमानती वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसआई धनंजय कुमार की अगुवाई में अपर सहायक अभियंता को कोटद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है।