नेतृत्व क्षमता और कौशल विकास निखारने की कवायद शुरु
बागेश्वर। स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारियों की नेतृत्व क्षमता और कौशल विकास को निखारने की कवायद शुरू हो गई है। कपकोट में सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा ने पांच दिनी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य संपर्क और संचार कौशल मजबूत करना है। शिविर में जिले के तीनों ब्लॉकों से 30 एएनएम प्रतिभाग कर रहे हैं।
सीएमओ डॉ. टम्टा ने बताया कि उत्तराखंड हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सोसायटी कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। विभाग में कार्यरत एएनएम, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियनों को क्लीनिकल स्किल के साथ संपर्क और संचार कौशल को बेहतर करने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जाना है।