पारिस्थितिकी तंत्र पर पड़ रहा है आपदा का गंभीर प्रभाव: प्रो. जीएस रजवार
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। राजकीय पीजी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित दो दिनी आपदा प्रबंधन और विकास विषय पर कार्यशाला का समापन हो गया है। समापन अवसर पर लिनिथन सोसाइटी लंदन के एशियाई प्रतिनिधि प्रो. जीएस रजवार ने पारिस्थितिकी तंत्र पर आपदा के बढ़ते प्रभाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपदा को लेकर समय पर जागरूक होने की जरूरत है। कहा कि समय पर नहीं जागरूक नहीं हुए तो भविष्य में गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
एशियाई आपदा प्रबंधन व्यावसायिक समाज और भारतीय अर्थशास्त्र एसोसिएशन की तरफ से आयोजित कार्यशाला सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही। पीजी कॉलेज लखनऊ में भौतिक विज्ञान की प्रो. अलका शर्मा, डीआईएमपीआरएएस संस्था के डॉ वेद प्रकाश, भारतीय अर्थशास्त्र संगठन के संयोजक डॉ. अनिल ठाकुर, द्वाराहाट पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के प्रो. संजीव सक्सेना, कुरूक्षेत्र विवि रोहतक के पूर्व कुलपति एमएस गोयल आदि ने आपदा प्रबंधन पर अपने-अपने विचार पेश किए।
कार्यशाला में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने भी शोधपत्र प्रस्तुत किए। वहां पर चौखुटिया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. धन सिंह कुंवर, पीजी कालेज द्वाराहाट के प्राचार्य प्रो. एके जोशी, डॉ. भरतजी उपाध्याय, डॉ. उपासना शर्मा, डॉ. शैलेंद्र कुमार आदि थे