Fri. Nov 22nd, 2024

वेल्स के विरुद्ध ड्रा कर भी नाकआउट में पहुंचेगा इंग्लैंड

दोहा,  इंग्लैंड की भिड़ंत मंगलवार को ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में वेल्स से होगी। इस मैच को ड्रा कर भी इंग्लैंड नाकआउट में पहुंच जाएगा। इंग्लैंड को आखिरी ग्रुप मैच में अगर अतिरिक्त प्रेरणा की जरूरत है तो उसे सिर्फ 2016 में जारी हुआ वीडियो देखने की जरूरत है। इंग्लैंड के उस समय यूरोपीय चैंपियनशिप में आइसलैंड के विरुद्ध हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने पर वेल्स के खिलाड़ियों का जश्न मनाने का वीडियो जारी हुआ था। इंग्लैंड उस समय शर्मसार हुआ था।

ग्रुप चरण में इंग्लैंड से हारने वाली वेल्स की टीम हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। तब से हालांकि काफी कुछ बदल गया है और इंग्लैंड की टीम में काफी सुधार हुआ है। टीम 2018 विश्व कप के सेमीफाइनल और पिछले साल यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची जहां उसे इटली के विरुद्ध पेनाल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था।

कतर में खिताब के दावेदारों में शामिल इंग्लैंड की टीम को नाकआउट में जगह सुनिश्चित करने के लिए वेल्स के विरुद्ध सिर्फ एक अंक हासिल करने की जरूरत है। इंग्लैंड की टीम हालांकि हार के बावजूद अगले दौर में जगह बना सकती है, लेकिन इसके लिए उसे अपना गोल अंतर बेहतर रखना होगा। वेल्स की टीम अंक तालिका में अंतिम पायदान पर चल रही है और उसने दो मैच में सिर्फ एक अंक जुटाया है

विश्व कप में 1958 के बाद खेल रही वेल्स की टीम को नाकआउट की उम्मीद जीवंत रखने के लिए इंग्लैंड के विरुद्ध हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। वेल्स को हालांकि 1984 के बाद इंग्लैंड के विरुद्ध पहली जीत दर्ज करनी है तो उसे गैरेथ बेल से प्रेरणा लेनी होगी। इंग्लैंड के हैरी केन मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं दाग पाए हैं। ईरान के विरुद्ध पहले मैच में टखने में चोट लगने के बाद वह अमेरिका के विरुद्ध गोल रहित ड्रा के दौरान लय में नहीं दिखे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *