एक सप्ताह के भीतर करवाए जाय वन पंचायतों के चुनाव
डीएम डा. आशीष चौहान ने जिले की वन पंचायतों में एक सप्ताह में चुनाव संपन्न कराने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंनेी कहा कि जनपद पौड़ी की जिन भी वन पंचायतों में चुनाव नहीं हो पाए हैं वहां एक सप्ताह में चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाए। साथ ही जिन वन पंचायतों में बस्ता हस्तांतरण नहीं हो पाया है वहां भी बस्ता हस्तांतरण प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी की जाए।
मंगलवार को डीएम डा. आशीष चौहान ने वन पंचायतों की समीक्षा बैठक ली। डीएम ने कहा कि नई वन पंचायतों में वन पंचायतों के मानक के अनुरूप सभी जरूरी दस्तावेज, जमीन के अभिलेख, धरातलीय निरीक्षण कर दस्तावेजों का मिलान किया जाए। साथ ही सर्वे व सत्यापन कार्य भी जल्द ही किया जाए। डीएम ने राजस्व विभाग के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों को बच्चों व अन्य लोगों को गुलदार से सुरक्षित रखने के लिए वन कर्मियों व पीआरडी कार्मिकों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश दिए। कहा कि जो रास्ते वन्य जीवों की दृष्टि से संवेदनशील हैं, वहां पर झाड़ी कटान का कार्य किया जाए ताकि गुलदार आदि वन्यजीवों का खतरा कम हो पाएगा। बैठक में डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, डीएफओ सिविल एवं सोयम केएन भारती, लैंसडौन दिनकर तिवाड़ी, एसडीएम चौबट्टाखाल संदीप कुमार, कोटद्वार प्रमोद कुमार, तहसीलदार यमकेश्वर मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे