Thu. Nov 21st, 2024

अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता की तैयारियां तेज, दो से आठ फरवरी तक होंगी प्रतियोगिताएं

औली में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मंगलवार को एसडीएम कुमकुम जोशी ने विभागों की बैठक लेते हुए समय पर प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

औली में आगामी दो से आठ फरवरी को राष्ट्रीय स्कीइंग और फिस (फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन) की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता होनी है। इसकी तैयारियों को लेकर जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी ने जीएमवीएन औली में सभी विभागों की बैठक ली और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बिजली और पेयजल विभाग को लाइनों को दुरुस्त करने, नगर पालिका को सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सड़क, स्वास्थ्य, जीएमवीएन रोपवे, पर्यटन विभाग को भी समय पर सभी तरह की व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए कहा। जीएमवीएन की ओर से फिस रेस के लिए स्कीइंग उपकरण खरीदने का प्रस्ताव प्रशासन को दिया गया।

रोपवे प्रबंधक दिनेश भट्ट ने बताया कि औली में खेलों को देखते हुए स्की लिफ्ट, चेयर लिफ्ट और रोपवे की मेंटिनेंस का काम चल रहा है। बुधवार तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक रावत, थानाध्यक्ष विजय भारती, नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह, आईटीबीपी औली के सहायक सेनानी पंकज कुमार, निरीक्षक गंगाराम, जीएमवीएन औली के प्रबंधक नीरज उनियाल, स्कीइंग एंड माउंटेइरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *