खनन सामग्री से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉली सीज
नारसन नांगल कोयल मार्ग से खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस ने पकड़ लिए। तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया है।पुलिस को सूचना मिली थी कि नारसन क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली से खनन किया जा रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली खनन सामग्री से भरे हुए मिले। उन्होंने तीनों वाहनों को कब्जे में लिया और फिर पुलिस चौकी लाकर सीज कर दिया। चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र में खनन सामग्री से भरे तीन वाहनों को सीज किया गया है। आगे भी खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। संवाद
पुलिस ने कृषि भूमि पर कब्जा करने की नीयत से खड़े सीमेंट के खंभों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
भगवानपुर के ग्राम सिरचंदी निवासी हयात ने पुलिस को बताया कि उसकी कृषि भूमि पर कब्जा करने की नीयत से खड़े किए गए सीमेंट के खंभे को गांव के ही दो लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। तहरीर में कार्रवाई की मांग की गई। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर ग्राम सिरचंदी निवासी मुर्सलीन और वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।