Sun. Nov 24th, 2024

मुरादाबाद से रामनगर तक हुआ इलैक्ट्रिक इंजन का स्पीड ट्रायल

काशीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त एके शुक्ला ने मंगलवार को डीआरएम और अन्य अधिकारियों के साथ रामनगर-कटघर (मुरादाबाद) के बीच डाली गई ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) का निरीक्षण कर सुरक्षा और संरक्षा को परखा। इसके बाद कटघर से रामनगर संभाग में इस दौरान 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से इलेक्ट्रिक इंजन को दौड़ाकर स्पीड ट्रायल भी किया गया ।

रामनगर स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद मंगलवार दोपहर मुख्य संरक्षा आयुक्त शुक्ला इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव के साथ काशीपुर स्टेशन पहुंचें। उन्होंने अधीक्षक कक्ष, रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस एवं बैटरी रूम, ओएफसी रूम, यात्री सुविधाओं और प्लेटफॉर्म क्लियरेंस की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन का भी निरीक्षण किया। सरंक्षा आयुक्त ने विद्युतीकरण खंड पर लगे नए सिग्नलों, साइटिंग बोर्ड की स्थिति, कर्वेचर पर पर्याप्त क्लियरेंस व पुलिया के एक्स्टेंशन आदि की व्यवस्थाओं को भी देखा।

उन्होंने स्टेशन अधीक्षक रविशंकर सिंह व अन्य रेल अधिकारियों को संरक्षा के संबंध में निर्देशित किया। इसके बाद संरक्षा आयुक्त कटघर (मुरादाबाद) पहुंचें। वहां से रामनगर तक इलेक्ट्रिक इंजन को दौड़ाकर स्पीड ट्रायल भी किया गया। इस दौरान स्पीड सौ से 110 के बीच रही। बाद में संरक्षा आयुक्त, डीआरएम व अन्य अधिकारियों के साथ बरेली रवाना हो गए। वहां वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अरुण कुमार, मंडल वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी, माल अधीक्षक संजय राय, यातायात निरीक्षक एसके राय आदि थे।
आरओबी छह माह में पूरा हो जाएगा: डीआरएम
काशीपुर। डीआरएम रेखा यादव ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर चरणबद्ध सीसीटीवी कवरेज बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आरओबी का निर्माण संभवत: अगले छह माह में पूरा हो जाएगा। अंडरपास के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है। इस संबंध में जिलाधिकारी के स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed