रोलबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन:रींगस के खिलाड़ियों ने सीकर में जीता कांस्य पदक, रींगस आने पर किया स्वागत
रींगस राज्य स्तरीय 66वीं मिनी व सब जूनियर रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सीकर में हुआ। जिसमें रींगस के खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक लेकर रींगस आने पर मंगलवार को खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
कोच पिंटू दयाल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेशभर के जिलों से करीब 200 रोलबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें महला रेजिडेंसिल पब्लिक स्कूल ने खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर मिनी रोल बॉल टीम में कांस्य पदक प्राप्त किया। रोल बाल में रींगस के खिलाड़ी हर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और क्षेत्र का नाम रोशन करके आते हैं। रींगस के खिलाड़ी रोलबॉल के लिए क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुके हैं।
इस दौरान राघव शर्मा, दिव्यांशु, काव्यांश खींची, काव्यांश अग्रवाल, भवानी सैनी, यतींद्र, जय सिंह, कनिष्क सोनी व तनिष्क यादव का रोलबॉल संघ पदाधिकारी विशाल महला, राजेंद्र यादव, सुरेश ढाका आदि ने फूल मालाएं पहनाकर, मिठाई खिलाकर व स्मृति चिंह देकर स्वागत किया।