Wed. Dec 18th, 2024

ऑस्ट्रेलिया प्री-क्वार्टर फाइनल में:करो या मरो मैच में डेनमार्क को हराया, मैथ्यू लेकी ने दागा डिसाइडर

बुधवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में डेनमार्क के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने प्री-क्वार्टर फाइनल यानी राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई किया। जीत के नायक ऑस्ट्रेलिया के मिडफील्डर मैथ्यू लेकी रहे। उन्होंने 60वें मिनट में मैच का इकलौता गोल दागा, जो ऑस्ट्रेलिया के खाते में गया।

जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही ग्रुप E की टीम ट्यूनीशिया के क्वालीफाई करने के सपने को चकनाचूर कर दिया। ट्यूनीशिया को आगे जाने के लिए फ्रांस के खिलाफ जीतना था और ऑस्ट्रेलिया को डेनमार्क के खिलाफ ड्रॉ खेलना था। ट्यूनीशिया तो फ्रांस के खिलाफ जीत तो गया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को हरा दिया, इस वजह से ट्यूनीशिया तीसरे नंबर पर रह कर बाहर हो गया

दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया ने ली बढ़त
दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल की। उनके लिए 60वें मिनट में मैथ्यू लेकी ने गोल दागा। लेकी ने अकेले बॉल को डेनमार्क के गोलकीपर की ओर ले जाते हुए डिफेंडर्स को छकाया और बॉल बॉटम राइट काॅर्नर में दाग दी

डेनमार्क फिनिश करने में नाकाम
डेनमार्क की टीम ने पूरे मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी, लेकिन वे शॉट को गोल में कन्वर्ट नहीं कर सकी। मैच में डेनमार्क ने कुल 12 शॉट लिए, जिसमें से सिर्फ 3 ही टारगेट पर गए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 8 शॉट लिए, जिसमें से 4 टारगेट पर लगे। डेनमार्क ने पूरे मैच में अटैक करने की कोशिश की लेकिन वह गोल नहीं कर सकी।

पहले हाफ में ऑस्ट्रलिया और डेनमार्क के बीच हुई टक्कर
पहले हाफ में ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जहां ऑस्ट्रलिया ने गोल की तरफ 4 शॉट मारे, वहीं डेनमार्क ने 5 शॉट मारे। बॉल पजेशन में डेनमार्क ने बाजी मारी। डेनमार्क ने 66 फीसदी बाॅल अपने पास रखी और 2 काॅ​​​र्नर भी लिए।

ऑस्ट्रेलिया Vs डेनमार्क का स्टार्टिंग इलेवन

डेनमार्क: (4-3-3) कैस्पर शिमाइकल (गोलकीपर), जोकिम एंडरसन, एंड्रियास क्रिस्टेंसन, रासमस क्रिस्टेंसन, पियरे-एमिल होजबर्ज, मैथियास जेन्सेन, क्रिश्चियन एरिक्सन, जोकिम माहेले, जेस्पर लिंडस्ट्रॉम, मार्टिन ब्रेथवेट, एंड्रियास स्कोव ओल्सन।

ऑस्ट्रेलिया:(4-4-2) मैथ्यू रयान (गोलकीपर), मिलोस डीजेनेक, हैरी सौतार, के रोल्स, अजीज बेहिच, आरोन मोय, जैक्सन इरविन, रिले मैकग्री, क्रेग गुडविन, मैथ्यू लेकी, मिशेल ड्यूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *